विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर एस0एस0पी0 टिहरी नवनीत सिंह ने ली उड़नदस्ते टीमों की मीटिंग। आदर्श आचार संहिता से संबंधित दिशा-निर्देशों से कराया अवगत
विधानसभा सामान्य निर्वाचन, 2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर जनपद की 06 विधानसभा क्षेत्रों (नरेंद्रनगर, घनसाली, टिहरी, प्रतापनगर, देवप्रयाग व धनोल्टी) में गठित 18 फ्लाइंग स्क्वायड टीमों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों (प्रत्येक विधानसभा हेतु 03 टीम) की आज दिनांक 09.01.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा एक गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी में एस0एस0पी0 य द्वारा टीमों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता से संबंधित दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए आदर्श आचार संहिता का अक्षरंश: पालन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
एस0एस0पी0 महोदय द्वारा *अवैध शराब* सहित *₹ 50,000/- से ऊपर की नगद धनराशि परिवहन के जब्तीकरण* के अलावा 24, 48 व 72 घंटों के भीतर की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी देते हुए Complaint Monitoring Cell से प्राप्त सूचनाओं पर कार्यवाही करने से संबंधित जानकारी फ्लाइंग स्क्वायड टीमों को दी गई।
कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर *15.01.2022 तक किसी भी प्रकार की जनसभा, रैली आदि पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्णत: रोक लगाए जाने की जानकारी देते हुए कर्मचारीगणों को निष्पक्षता से अपना कर्तव्य पालन करते हुए विधानसभा चुनाव को सकुशल/ शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।*