नाइट कर्फ्यू का समय एक घंटा बढ़ा
सतर्कता : सभी दुकानें सुबह छह बजे से रात दस बजे तक ही खुलेंगी
देहरादून। राज्य सरकार ने कोविड कर्फ्यू का समय एक घंटा बढ़ा दिया है। अब प्रदेशभर में रात 11 के बजाए रात दस बजे से कोविड कर्फ्यू लागू होगा। बुधवार को सरकार ने नई एसओपी जारी कर दी है जो 7 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक लागू होगी।
प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण के बीच बुधवार को मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने नई एसओपी जारी की। इसके तहत अब कोविड कर्फ्यू रात को दस बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा सभी
दुकानें केवल सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक ही खोली जा सकेंगी। इसके अलावा बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के पास अगर कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज का सर्टिफिकेट नहीं होगा तो उसे 72 घंटे के भीतर की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही प्रवेश मिलेगा। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है
। कोविड नियमों का पालन न करने पर होगी सख्त कार्रवाई
7 जनवरी से प्रदेश में लागू होगी कोविड की नई एसओपी
कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर कोविड नियमों की अनदेखी करने सं वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के सं नियमों का पालन न करने वालों पर बु भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पि कोरोना के ओमिक्रॉन वायरस से बचाव के प्रति सभी जिलों में रि जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।