हरिद्वार में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के आरक्षी की गोली मारकर हत्या
दुस्साहस : डकैती के मामले में फरार आरोपियों की तलाश में पहुंची टीम पर हमला
हरिद्वार डकैती के मामले में फरार चार आरोपियों की तलाश में हरिद्वार पहुंची फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के एक पुलिसकर्मी को बदमाशों ने देर रात गोली मार दी। आननफानन घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को दबोच लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। जबकि, दो बदमाश फरार हो गए, इनमें गोली मारने वाला भी शामिल है। देर रात दो बजे तक पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी थी।
हरियाणा के फरीदाबाद में कुछ समय पहले बदमाशों ने डकैती की थी। बदमाशों की लोकेशन हरिद्वार में मिलने पर बृहस्पतिवार को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के आठ पुलिसकर्मियों की टीम यहां पहुंची थी। इसकी जानकारी हरिद्वार पुलिस को नहीं दी गई थी। बताया जा रहा है कि रात करीब 10 बजे टीम ने बदमाशों को पंतदीप पार्किंग के पास ट्रेस कर लिया। टीम ने पांचों बदामाशों को घेर लिया। इसी बीच अचानक एक बदमाश ने जुराब से पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। एक गोली क्राइम ब्रांच के
गोली मारने वाला बदमाश गंगा में कूदा, दूसरा ऋषिकेश पहुंचा
पुलिस को देर रात जानकारी मिली की गोली मारकर फरार हुआ बदमाश गंगा किनारे है, पुलिस पहुंची तो वो बचने के लिए गंगा में कूद गया, तैरकर थोड़ा आगे पहुंचा और गंगा से निकलकर झाड़ियों में गुम हो गया। पुलिस की टीमें उसके पीछे जंगल में भीतर तक चली गई, लेकिन वह हाथ नहीं लग सकता। जबकि पता चला कि फरार दूसरा बदमाश ऋषिकेश के किसी होटल में पहुंच गया है। रात दो बजे तक हरिद्वार पुलिस की टीमें दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी थीं।सिपाही व चालक संदीप (38) की कनपटी में जा लगी। आननफानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।