एंकर-अब उत्तराखंड पुलिस के जवानों को वर्दी भत्ता नहीं मिलेगा शासन द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार पुलिस कांस्टेबल और कॉन्स्टेबल के समतुल्य जवानों को वर्दी भत्ता और सफाई भत्ता दोनों मिलाकर मात्र 22 सौ 50 रुपये सालाना मिलेगा। जबकि बीते वर्ष पुलिस जवानों को सालाना 24 सौ रुपये केवल धुलाई भत्ता मिलता था। साथ ही जवानों को वर्दी किट भी हेडक्वार्टर से मिलती थी। जिसपत पुलिस मुख्यालय द्वारा शासन को शासनादेश पर संसोधन करने का प्रस्ताव भेजा है। बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय ने जवनो को वर्दी किट न देकर 35 सौ रुपये सालाना वर्दी भत्ता के साथ ही 24 सौ रुपये धुलाई भत्ता का प्रस्ताव भेजा था। वहीं मामले में मुख्यालय प्रवक्ता नीलेश भरणे का कहना है कि शासनादेश कुछ त्रुटि वश हुआ है। जिसपर शासन स्तर पर बातचीत चल रही है जल्द संसोधित शासनादेश जारी होगा।