प्रेस नोट थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार दिनांक 18.08.21
एक वर्ष से फरार 1500/- रूपये का ईनामी अभि0 गिरफ्तार ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशो में चलाये जा रहे ईनामी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय, श्रीमान क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 17.08.2021 को अभियुक्त सलमान पुत्र भूरा नि0 हलजौरा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार सम्बन्धित मु0अ0सं0- 322/2021 धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम को मसाई की पैड के पास ITI कालेज सिकरौढा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरूध्द पंजीकृत अभियोग का विवरण निम्न प्रकार हैः-
वादी ब्रहमदत्त बिजल्वाण थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा फर्द गिरफ्तारी व बरामदगी 400 कि0ग्रा0 गोंमास के आधार पर थाना हाजा पर 322/2021 धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया जिसमें अभि0 वसीम उर्फ फत्तू पुत्र गुन्दु उर्फ वसीम निवासी ग्राम हल्जौरा थाना भगवानपुर को गौमांस मय गौकशी के उपकरण के साथ मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था तथा विवेचना में सलमान पुत्र भूरा का नाम प्रकाश में आया परन्तु अभि0 एक वर्ष से बादस्तूर फरार चल रहा था। अभियुक्त के विरूध्द गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी थे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा उपरोक्त अभि0 पर 1500- रूपये ईनाम घोषित किया था। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के निर्देशन पर चलाये गये अभियान के परिणाम स्वरूप दिनांक 17.8.2021 को भगवानपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त सलमान उपरोक्त को मुखबिर की सूचना पर मसाई की पैड के पास ITI कालेज सिकरौढा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता अभियुक्तः-
1- सलमान पुत्र भूरा नि0 हलजौरा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम का विवरणः-
1- श्री पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष थाना भगवानपुर
2- उ0नि0 आमिर खान थाना भगवानपुर
3- का0 344 अमित शर्मा थाना भगवानपुर
4- का0 1013 अकबर थाना भगवानपुर
5- का0 955 सुधीर कुमार थाना भगवानपुर
6- का0 460 विनोद
7- का0 चालक लाल सिंह थाना भगवानपुर