देहरादून कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग सबसे अहम विभाग इससे कहीँ ज्यादा कहीं अहम दून में सीएमओ के पद पर तैनात डॉ बीसी रमोला की जिम्मेमदारी है। रमोला अपनी जिम्मेदारी से कही आगे बढकर जरूरतमंद गरीबों की मदद को हर समय सबसे आगे रहते है।हरिदार निवासी एक परिवार के फोन कॉल पर ही कोविड मरीज को रक्त उपलब्ध कराकर सीएमओ ने परिवार की दुयायें तो ली साथ ही विभाग के प्रति आम जनता के विश्वास को और बढा दिया है।
आफिस फील्ड हर जगह सबसे आगे डॉ रमोला के खिलाफ चाहे समय समय पर अलग अलग प्रकार से योजनाबद्ध तरीके से उन्हे परेशान करने का प्रयास किया जाता हो। पर रमोला अपने काम की वजह से सबके दिलो में जगह बनाये हुए है। कोविड काल में कोविड सेंटरों के स्वयं निरीक्षण से लेकर मरीजों को मिलने वाले भोजन तक पर रमोला की निगाह रहती है। रमोला चिकित्सकों के बीच एक सकरात्मक संदेश देने के साथ ही सबको मोटिवेट भी करते रहते है। डॉ रमोला दून सीएमओ पद पर तैनात है यहाँ राजधानी जिले के साथ ही सचिवालय से लेकर वीवीआईपी मीटिंग व मूवमेंट अहम हिस्सा होता है लेकिन रमोला मुस्कुराते हुये हर संभव जरूरत मंद की मदद कर एक मिशाल पेश कर रहे है। रमोला वरिष्ठ नेत्र सर्जन है और लोगो को उन पर विश्वास भी है। रमोला अभी भी समय मिलने पर नेत्र आपरेशन कर गरीब जरूरतमंदों की सेवा कर रहे है।