दून पुलिस की मेहनत बनेगी केस स्टडी

ख़बर शेयर करें

सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर जताया आभार प्रशंसा भी की।

देहरादून राजीव प्रताप रुडी सांसद लोक सभा, व सदस्य प्राक्कलन समिति परिवहन संस्कृति एवं पर्यटन ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड शासन को पत्र लिख दून पुलिस की मेहनत व टीम भावना की जमकर सराहना की है। हैदराबाद राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में दून पुलिस के रेस्कयू अभियान को रियल केस स्टडी के तौर पर पुलिस अकादमी में ट्रेनी आईपीएस अफसरों को राजीव प्रताप रूडी समझायेंगें। इसे समझ कर इसी प्रकार टीम भावना से काम करने की सलाह भी देंगें। रूड़ी समय समय पर लेक्चर देने पुलिस अकादमी हैदराबाद जाते है। 4-7-2020 को मसूरी देहरादून रुट पर हुयी दुर्घटना का उल्लेख करते हुये, डीआईजी दून अरूण मोहन जोशी की टीम व उनकी लीडर शिप की जमकर सराहना रूडी ने की है। रूडी ने अपने पत्र में इस रेस्कयू आपरेशन में एसपी सिटी देहरादून श्वेता चौबे की भी कार्यशैली को सराहने के साथ ही लिखा है कि लापता वाहन को खोजने के हर प्रयास के साथ ही उन्होने बहुत मानवीय परिचय दिया गया। सूचना मिलने  के बाद से ही डीआईजी दून अरूण मोहन जोशी ने पूरी रात्रि स्वयं रेस्क्यू टीमों का नेतृत्व करते हुये सघन तलाशी अभियान चलवाया था। निरन्तर टीमों से व लापता व्यक्तियों के परिजनों के साथ डीआईजी जोशी स्वंय बातचीत कर हर जानकारी दे रहे थाे। । पुलिस द्वारा लगभग 15 घण्टे तक चलाये गये तलाशी एवं रेस्क्यू अभियान के दौरान उक्त सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू किया गया । पत्र में सीओ मसूरी नरेंद्र पंत व एसओजी टीम का भी जिक्र कर आभार राजीव रूडी दारा व्यक्त किया गया है।  

यह थी घटना,ऐसे हुआ रेस्क्यू

एसपी सिटी दून (आईपीएस) श्वेता चौबे

4 जुलाई की रात डीआईजी दून अरूण मोहन जोशी को सूचना प्राप्त हुयी कि नीरज कुमार त्यागी व उनके परिजन रात्रि समय करीब 10.00 बजे मसूरी से देहरादून के लिये अपने व्यक्तिगत वाहन से निकले थे, जो लगभग 04 घण्टे का समय व्यतीत होने के पश्चात भी देहरादून नही पहुँचे है, उक्त सूचना पर तत्काल थाना राजपुर व मसूरी में रेस्क्यू टीम गठित कर उक्त टीम को मसूरी देहरादून मार्ग पर तलाशी अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही एस0ओ0जी0 की टीम को गुमशुदा व्यक्तियों के फोन नम्बरों की लोकेशन की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये गये । पुलिस टीम द्वारा पूरी रात्रि मसूरी देहरादून मार्ग पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया । 5 जुलाई की सुबह किमाडी (मसूरी-देहरादून मार्ग) के पास गहरी खाई में पुलिस टीम को एक दुर्घटनाग्रस्त वाहन दिखायी दिया । जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल एस0डी0आर0एफ0 के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुये दुर्घटना में घायल दो व्यक्तियों अरुषि त्यागी तथा वाहन चालक अशोक को रेस्क्यू किया गया । उक्त दुर्घटना में वाहन सवार दो अन्य व्यक्तियों श्री नीरज त्यागी तथा उनकी पत्नी श्रीमती शगुन त्यागी की मृत्यु हो गयी थी । परिजनों के अंतिम संस्कार में दून राजीव रूडी व केसी त्यागी महासचिव जेडीयू भी पंहुचे थे।