दून जिले में सबसे ज्यादा मरीज एक दिन में पाए गये।
देहरादून राज्य में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण काबू में नही आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज 530 नये मरीज पाए गये है। संख्या के हिसाब से ये अभी तक का रिकॉर्ड बना है। दून जिले में आज सामने आए नये 170 केसों को देखे तो अभी तक की ये सबसे बडी संख्या है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हजार को पार कर गई है। प्रदेश में आज 530 नये मरीज कोविड के पॉजिटिव पाए गये है ज्बकि 323 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गये है।प्रदेश में आज अल्मोडा जिले को छोड हर जिले में मरीज भी पाए गये है। प्रमुख जिलों की बात करें तो दून जिले मे 170 ,हरिदार में 80,नैनीताल में 81 मरीज,उधमसिंहनगर जिले मे आज 64 नये मरीज सामने आये है। प्रदेश में आज 6 कोविड संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।