आईजी अभिनव ने दिये ट्रेनी सीओ को टिप्स।

ख़बर शेयर करें

देहरादून आईजी गढवाल अभिनव कुमार ने ट्रेनी सीओ को संबोधित करते हुये कहा कि सीओ आपदा में कैसे ड्यूटी करने है से लेकर थाने की हर छोटी बडी वस्तु का बारिकी से ज्ञान अर्जित करें। आईजी नरेंद्रनगर स्थिति पीटीसी में ट्रेनी 20 सीओ को आधुनिक भारत में पुलिस का स्वरूप विषय पर संबोधित करने पंहुचे थे। प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ इन्ट्रैक्टिव सैशन के दौरान विभिन्न विषयों जैसे –  *महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध , साइबर क्राइम , मीडिया मैनेजमेन्ट , पुलिस की छवि , उत्तराखण्ड पुलिस की चुनौतियां* आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर मार्गदर्शन किया । इसके साथ-साथ *पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र* द्वारा प्रशिक्षण को बेहतर बनाने हेतु प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियो को *आपदा प्रबंधन* , *साइबर क्राइम*  की जानकारी प्रदान करने हेतु *SDRF ,STF,* व *साइबर थाने* में एक्सपोजर विजिट के माध्यम से जानकारी प्रदान करने हेतु सुझाव दिया गया ।