सीएम पुष्कर,मंत्री रेखा आर्य ने किया महालक्ष्मी योजना का शुभारम्भ।

ख़बर शेयर करें

देहरादून।।।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ‘महालक्ष्मी योजना’ का शुभारंभ।

सीएम कैंप कार्यालय में किया योजना का शुभारंभ।।

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा भी हैं कार्यक्रम में मौजूद।

बालिकाओं के प्रोत्साहन के लिए शुरू हुई महालक्ष्मी योजना।

बालिका और मां को दी जाएगी ‘महालक्ष्मी किट’

प्रदेश से कई महिलाएं अपनी बालिका शिशु के साथ हैं कार्यक्रम में मौजूद।।

विभिन्न जनपदों से भी वर्चुअल जुड़ी हैं कई महिलाएं।।।

गर्भवती महिला के लिए सामग्री

बादाम गिरी सुखी कुमाऊनी अखरोट, छुहारा, जुराब दो जोड़े, तोलिया, ब्लैंकेट गरम, शॉल गर्म, बेडशीट, सैनिटरी नैपकिन, सरसों का तेल, नेल कटर, साबुन और कपड़े धोने का साबुन।।

कन्या शिशु के लिए सामग्री

शिशु के कपड़े, सूती लंगोट के कपड़े, बेबी तोलिया कॉटन, बेबी साबुन तेल, बेबी पाउडर, रबर शीट, बेबी ब्लैंकेट, टीकाकरण कार्ड, स्तनपान पोषाहार कार्ड