पुलिस महकमे ने भी उत्साह के साथ मनाया हरेला पर्व

ख़बर शेयर करें

पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित वृक्षारोपण अभियान के तहत हरेला पर्व के अवसर पर आईआरबी द्वितीय सुद्दोवाला देहरादून परिसर में माननीय अपर पुलिस महानिदेशक पीवीके प्रसाद के साथ सेनानायक मंजूनाथ टी सी महोदय व उप सेनानायक श्री मनोज कत्याल तथा सहायक सेनानायक श्री जोधराम जोशी के नेतृत्व में 300 पौधों को लगाया गया जिसमें प्रमुख रुप से आम, लीची, कटहल, नीम ,अमरूद व गुलमोहर के छायादार व फलदार पौधे लगाए गए साथ ही अपर पुलिस महानिदेशक श्री पीवीके प्रसाद महोदय द्वारा उपस्थित

अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिला कर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया गया। इस संपूर्ण अभियान में अब तक आईआरबी द्वितीय द्वारा 3214 पौधों को लगाया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक श्री पीवीके प्रसाद द्वारा सुद्दोवाला में आईआरबी द्वितीय के निर्माणाधीन भवन का सेनानायक आईआरबी द्वितीय तथा निर्माणकर्ता संस्था पेयजल निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में निरीक्षण भी किया गया तथा बेहतर व गुणवत्ता परक निर्माण व भविष्य में होने वाले निर्माण कार्य के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गएl साथ ही आईआरबी द्वितीय के कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण हेतु सेनानायक महोदय को आवश्यक निर्देश दिए गए l जय हिंद