सतीश लखेड़ा द्वारा गौचर (चमोली)अस्पताल को दिया गया ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट
साथ ही जनप्रतिनिधियों की मांग पर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से फोन पर अल्ट्रासाउंड मशीन, एक्स रे मशीन, और ईसीजी मशीन कराई स्वीकृत
इसके अतिरिक्त गैरसैंण, कर्णप्रयाग विकासखंड के सभी प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को 12 ईसीजी मशीने उपलब्ध कराई जाएगी
आज गौचर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोचर में एक सूक्ष्म समारोह में अस्पताल प्रशासन को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया टीम के सदस्य सतीश लखेड़ा द्वारा एक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट भेंट किया गया। साथ ही संगठन के पदाधिकारियों की मांग पर अस्पताल को एक्स रे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन और ईसीजी मशीन की मौके पर ही राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा स्वीकृति दी गई। इसके अतिरिक्त विकासखंड कर्णप्रयाग और गैरसैण के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ईसीजी मशीन प्रदान की जाएगी। इस हेतु सांसद बलूनी जी ने सहर्ष स्वीकृति दी है।