राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी 5 इलेक्ट्रिक बसे आईएसबीटी से राजपुर पर दौड़ रही है,इन बसों ने पिछले दो महीनो में लाखों रुपए का घाटा उठाया है!इलेक्ट्रिक बसें नुकसान की जानकारी सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने एक आरटीआई लगाकर खुलासा किया है!सूचना के अधिकार के तहत खुलासा हुआ कि 1 इलेक्ट्रिक बस द्वारा 1 महीने में देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को 3 लाख का नुकसान हुआ और यदि 10 साल के एग्रीमेंट पर 30 बसों द्वारा यही नुकसान हुआ तो नुकसान 100 करोड़ के पार हो जायेगा!5 इलेक्ट्रिक बसों द्वारा 2 महीने में 55825 किलोमीटर का सफर तय किया गया और स्मार्ट सिटी लिमिटेड से एवेरी ट्रांस कंपनी ने 37 लाख 67 हजार 6 सौ 49 रुपये लेने हैं और यात्री किराया 2 महीने का 11 लाख 14 हजार 7 सौ 5 रुपये आया है और 2 महीने में नुकसान हुआ है कंडक्टर समेत करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है!