देहरादून उत्तराखंड की राजधानी दून में अब आरटीओ दफ्तर में कामकाज और गति पकड़ने जा रहा है।आरटीओ दिनेश ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए है
शिक्षार्थी अनुज्ञप्ति हेतु ऐसे आवेदक जिनका पूर्व में आंवटित स्लॉट के दिनांक को परीक्षा नही हो पायी उन आवेदको द्वारा शिक्षार्थी अनुज्ञप्ति परीक्षा हेतु ऑनलाईन http://appointment.rtodoon.in लिंक पर कार्यालय आने का समय आरक्षित करना होगा व समय आरक्षित होने पर सम्बंधित दिवस को आवेदक परीक्षा हेतु कार्यालय में उपस्थित होगें जिस हेतु एक दिवस में http://appointment.rtodoon.in लिंक पर मात्र 25 आवेदनों को ही स्वीकार किया जाएगा। पूर्व में लम्बित प्रकरणों की संख्या अधिक होने के कारण शिक्षार्थी अनुज्ञप्ति हेतु नये आवेदन अभी स्वीकार नही किये जाएगें ।
03. चालक अनुज्ञप्ति (नया आवेदनों को छोड़कर) से सम्बंधित कार्यों हेतु आवेदकों को ऑनलाईन http://appointment.rtodoon.in लिंक पर कार्यालय आने का समय आरक्षित करना होगा, जिस हेतु एक दिवस में मात्र 25 आवेदनों को ही स्वीकार किया जाएगा।
04. संभागीय परिवहन प्राधिकरण, देहरादून से जारी होने वाले परमिट से संबंधित समस्त प्रकार के आवेदन हेतु आवेदकों को ऑनलाईन http://appointment.rtodoon.in लिंक पर कार्यालय
आने का समय आरक्षित करना होगा, जिस हेतु एक दिवस में मात्र 25 आवेदनों को ही स्वीकार किया जाएगा।
05. प्रवर्तन शाखा-प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा किये गये वाहन के चालानों का निस्तारण हेतु आवेदकों “को ऑनलाईन http://appointment.rtodoon.in लिंक पर कार्यालय आने का समय आरक्षि करना होगा, जिस हेतु एक दिवस में मात्र 25 आवेदनों को ही स्वीकार किया जाएगा।
06. कर पंजीयन शाखा पूर्व से पंजीकृत वाहनों से संबंधित काय हेतु आवेदकों को ऑनलाईन http://appointment.rtodoon.in लिंक पर कार्यालय आने का समय आरक्षित करना होगा, जिस हेतु एक दिवस में मात्र 25 आवेदनों को ही स्वीकार किया जाएगा।
हेतु आवेदकों को ऑनलाईन http://appointment.rtodoon.in लिंक पर कार्यालय आने का समय आरक्षित करना होगा, जिस हेतु एक दिवस में मात्र 25 आवेदनों को ही स्वीकार किया जाएगा।
07. वाहन
फिटनेश से सम्बंधित
कार्य
08. प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को http://appointment.rtodoon.in लिंक पर किसी भी अपरोक्त सेवाओं हेतु आमजन द्वारा आवेदन प्रस्तुत करने व कार्यालय में उपस्थित होने के लिए समय आरक्षित करने की सुविधा उपलब्ध नही रहेगी।