देहरादून। प्रदेश में साइबर सुरक्षा के तहत ई-सुरक्षा चक्र हेल्पलाइन की शुरूआत हो गई है। नरेंद्रनगर से सीएम तीरथ सिंह रावत ने ऑन लाइन योजना का उदघाटन किया। इसके तहत एक हेल्पलाइन नंबर 155260 और मोबाइल एप्लीकेशन को लांच किया गया है। यह एक कंट्रोल रूम की तरह काम करने लगा। जिस पर कोई भी व्यक्ति खुद के साथ हुई ठगी की शिकायत कर सकेगा। पुलिस का फोकस लोगों के ठगे गए धन को वापस दिलाने पर रहेगा। साइबर थाने के इस कंट्रोल रूम सिस्टम को पुलिस कंट्रोल रूम डायल 112 के साथ जोड़ने की भी योजना पर विचार किया जा रहा है। यह काम जागरूकता के साथ-साथ शिकायतों को फॉरवर्ड करने के लिए भी किया जाएगा।
155260 पर कर सकेंगे शिकायत
ऐसे करेगा काम शिकायत मिलते सिस्टम खुद ब खुद बैंकों, ई-वॉलेट, ई-कॉमर्स साइट आदि के नोडल अफसरों को भेजेगा। वे धन की निकासी और ट्रांसफर रोकेंगे। इसके बाद यह धन शिकायतकर्ता के खाते में भेज दिया जाएगा।