देहरादून हरिद्वार की थाना भगवानपुर पुलिस ने 49 ग्राम अवैध स्मैक व दो इलैक्ट्रानिक तराजू के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार चोरी की 07 मोटर साईकिलें बरामद की है
उ0प्र0, उत्तराखण्ड के कई थानो से वांछित चल रहा मो0सा0 चोरी करने का मास्टर माइण्ड हसीन गिरफ्तार
भगवानपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग ग्राम हल्लू मजरा तिराहे पर एक मो0सा0 पल्सर रंग काला न0 UK07AH- 3448 पर सवार दो व्यक्ति हसीन पुत्र वकील निवासी शाहपुर थाना भगानपुर जनपद हरिदार व उसका साथी नवाब पुत्र हनीफ नि0 डाडा जलालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को चैक किया गया जिनके कब्जे से 23.70 व 24.80 ग्राम स्मैक कुल 48.05 ग्राम अवैध स्मैक व दो इलैक्ट्रानिक तराजू व कुल 600/- रूपये मय मो0सा0 बरामद होने पर दोनो अभि0 को धारा 8/21/27ए NDPS.Act मे गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0- 366/2021 व मु0अ0सं0- 367/2021 धारा 8/21/27ए NDPS.Act पंजीकृत किया गया। तथा अभि0गणों की निशानेही पर परिहवन करने वाले वाहन के अतिरिक्त 06 अन्य मोटर साईकिलों का चोरी करना स्वीकार किया गया परिणाम स्वरूप अभि0गणो की निशानदेही पर अन्य 06 मोटर साईकिलें भी बरामद की गयी।
अभि0गणों से पूछताछ की गयी दौराने पूछताछ अभि0गणों द्वारा घटना में सहयोग करते हुए संयुक्त रूप से बताया कि साहब चरस पीते है हम चरस को शाजिद निवासी मीरगंज बरेली से स्मैक खरीद कर ला रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। हम दोनो के पास से जो मो0सा0 बरामद हुई है यह हमने बेहट सहारनपुर बेहट उ0प्र0 से चोरी की थी एक मो0सा0 हमने भगवानपुर सिसोना से काफी समय पहले चोरी की थी इसके अलावा हमने उ0प्र0 सहारनपुर एवं उत्तराखण्ड रोशनाबाद हरिद्वार से कुल 07 मोटर साईकिलें चोरी की थी जो आज हमने किशनपुर बस स्टॉप थाना भगवानपुर क्षेत्र से पुलिस को बरामद करा दी है अभि0गणों के सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।