देहरादून राज्य में जारी कोविड कर्फ्यू में रियायत मिलने की बातें करना फिलहाल जल्दबाजी होगा। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने साफ किया है कि 8 जून से पहले 6 जून के कोविड केसों के आंकडों पर समीक्षा करते हुये अगला निर्णय होगा। सुबोध उनियाल ने कहा है कि बीते तीन दिनो में कल सबसे कम नये केस आये है। लेकिन कल कई लैब भी बंद थी मंगलवार को 1 हजार केस आये है। ऐसी स्थिति में बीच मझधार में किसी वर्ग विशेष के दबाव में आये बिना निर्णय करना सरकार का काम है। सरकार आम आदमी के जानमाल को लेकर खासी चिंतित है।केस में सुधार न होने की दिशा में और सख्ती करने से भी सरकार गुरेज नही करेगी।