रविवार के दिन लोगो के फोन पर दिल्ली के सीएम के कॉल
देहरादून बीते एक सप्ताह से राज्य की राजनीति में आने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सक्रियता से कांग्रेस भाजपा जैसी पार्टियाँ चिंतित तो थी ही। वहीं रविवार को सीएम अरविंद केजरीवाल का संदेश लिये एक फोन कॉल भी लोगो के मोबाइल फोन पर खूब आई। कॉल के बाद समर्थन के रूप में एक नंबर बटन दबाने को कहा गया। दिल्ली विधानसभा चुनावो में तीसरी बार भाजपा को अपनी रणनीति से हराने में कामयाब रही आम आदमी पार्टी की ये राज्य में चुनावी तैयारियों का ही हिस्सा है।
क्या कहा फोन कॉल में-
सीएम अरविंद केजरीवाल की आवाज में रिकॉर्ड किया गया वाइस संदेश कॉल के रूप में लोगो तक पंहुचा। कॉल की शुरुआत में ही सीएम केजरीवाल अपने चिरपरिचित अंदाज में कहते है कि कैसे आप लोग… कोरोना की स्थिति कैसी है आपके प्रदेश में उम्मीद करता हूँ आप सब अच्छे होगें। इसके बाद सीएम बोलते हुये दिल्ली में किये गये स्वास्थ्य ,शिक्षा का जिक्र करते है। सीएम केजरीवाल फिर उत्तराखंड राज्य की स्थिति पर आते है। कांग्रेस भाजपा दोनो ही दलों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने के साथ ही वो इशारा दोने की मिलीभगत की ओर भी करते है। फिर कॉल नमस्कार के साथ केजरीवाल का संदेश समाप्त हो जाता है। इसके बाद समर्थन के तौर पर 1 नंबर मोबाइल मे दबाने को कहा गया । ये एक प्रकार का आम आदमी पार्टी का सर्वैे भी हो सकता है जो कि कोविड कॉल में मोबाइल के जरिये ही लोगो से संपर्क कर लोगो के मिजाज को जाना जा रहा हो। ह्लांकि सीएम केजरीवाल अपने इंटरव्यू में पहले ही साफ कह चुके है लोगो ने इच्छा जताई है कि उनकी पार्टी उत्तराखंड चुनाव में प्रतिभाग करे।
सक्रियता बढी
हाल ही में दाराहाट सीट से भाजपा विधायक मदन सिंह नेगी का का मामला सुर्खियो मे है। विधायक पर एक महिला से लगातार दो वर्ष तक रेप करने का आरोप है। पीडिता अपना डीएनए टेस्ट कराने की मांग कर रही है। इस मसले पर विपक्षी कांग्रेस की सुस्सी भी आम आदमी के प्रदर्शन व सीएम आवास कूच के बाद टूटी।