देहरादून पांच माह का राजस्व बकाया होने के बावजूद चल रहे शराब ठेकों के निरस्त करने के आदेश के खिलाफ की गई अपील आबकारी मुख्यालय मे स्वीकार हो गई है। मुख्यालय स्तर से सुनवाई करते हुये उधमसिंहनगर जनपद के 9 शराब ठेकों को दोबारा बहाल करने के आदेश भी जारी हो गये है। अपील की सुनवाई 24 घंटे के भीतर की गई मामला राजस्व से जुडा हुआ था। एक अनुमान के मुताबिक करीब 7 करोड रूपये बकाया कर ये दुकानें चल रही थी। करीब इतना ही पैसा चालान के माध्यम से जमा करते हुये आबकारी मुख्यालय में अपील की गई थी। जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला ने बताया सरकारी राजस्व का पाई पाई जमा कराना लक्ष्य है इसी के तहत कार्रवाई की जा रही है। शेष 6 शराब ठेकों के लिये आज शराब ठेका उठान की प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है।