गोवा क्लब हादसे में 9 मृतक उत्तराखंड निवासी

ख़बर शेयर करें

देहरादून/गोवा। गोवा के क्लब में हुए भीषण अग्निकांड में मृतक कुल 9 लोग अकेले उत्तराखंड के है इसमें क्लब में काम करने वाले कर्मियों से लेकर टूरिस्ट भी शामिल है मौत की पुष्टि हो गई है। शवों की पहचान परियूजनों व परिचितों द्वारा कर ली गई है।आपको बताते चले कि कल देर शाम ही सीएम धामी गोवा के सीएम से वार्ता कर हर प्रकार की मदद और उत्तराखंड निवासियों की मदद के निर्देशों पहले ही दे चुके है

मृत कर्मचारी (उत्तराखंड के 5 युवक)

  1. जितेन्द्र पुत्र संता सिंह, उम्र 21 वर्ष
    निवासी सँकुल्ड, जिला टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड – 249122
  2. सतीश पुत्र सुरेंद्र सिंह राणा, उम्र 26 वर्ष
    निवासी छांगा डोलिया, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड – 249181
  3. मनीष पुत्र कृष्ण सिंह महार, उम्र 23 वर्ष
    निवासी नेत्र सलन, पोस्ट घई, सल्लार, चंपावत, उत्तराखंड – 262529
  4. सुरेंद्र पुत्र अमर सिंह, उम्र 38 वर्ष
    निवासी सिमली जमराड़ी बैरा, डीडीहाट, पिथोरागढ़, उत्तराखंड
  5. सुमित नेगी, गढ़वाल

पर्यटक (रानीखेत, अल्मोड़ा के 4 लोग)

  1. अनीता जोशी, रानीखेत — बॉडी क्लेम
  2. सरोज जोशी, (अनीता की बहन) रानीखेत — बॉडी क्लेम
  3. कमला जोशी, रानीखेत — बॉडी क्लेम
  4. विनोद कुमार, (भवना के पति) रानीखेत — बॉडी क्लेम

हादसा देर रात क्लब में लगी भीषण आग के दौरान हुआ, जिसमें नौ लोग धुएं और लपटों में फंस गए। बचाव कर्मियों ने कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन ये सभी नौ लोग आग की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गए।

गोवा प्रशासन ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उत्तराखंड सरकार भी लगातार गोवा प्रशासन के संपर्क में है और पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की बात कही है।

स्थानीय पुलिस ने क्लब के संचालकों पर लापरवाही की आशंका में जांच शुरू कर दी है। फायर सेफ्टी मानकों के उल्लंघन की दिशा में भी मामले की गहन जांच की जा रही है।

हादसे से उत्तराखंड में गहरा शोक व्याप्त है।