देहरादून हरिद्वार की एकबालपुर चीनी मिल से करीब 9 करोड़ रुपए की चीनी चोरी हो गई है।जानकारी के मुताबिक ये जानकारी मिलते ही विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जांच के आदेश देते हुए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए है वही जानकारी के मुताबिक डीएम हरिद्वार विनय शंकर पांडे ने भी चीनी मिल में जाकर गोपनीय जांच करते हुए छापेमारी भी की है।इतनी बड़ी मात्रा में चीनी बिना मिली भगत के गायब नही हो सकती है।कैबिनेट मंत्री के आदेश पर विभागीय सचिव ने हरिद्वार जिलाधिकारी के एक पत्र लिखा था. जिसके बाद जांच टीम मौके पर पहुंचकर गोदाम की जांच कर रही है. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इकबालपुर चीनी मिल का मामला अभी हाईकोर्ट में पेंडिंग है. ऐसे में अगर सील गोदाम में रखी चीनी चोरी हो रही है तो इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. जांच में जो भी सामने आएगा. उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.