अलमोड़ा में बस हादसा 6 से 7 की मौत

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। भिकियासैंण के शिलापनी इलाके में एक यात्री बस के गहरी खाई में गिरने की सूचना मिली है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में 6 से 7 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं। स्थानीय ग्रामीण भी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। खाई गहरी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आ रही हैं।
फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन द्वारा मृतकों और घायलों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि की जानी बाकी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।