देहरादून उत्तराखंड गृह विभाग ने 21 आईपीएस अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी है। रेखा यादव को एसपी क्राइम व ट्रैफिक की जिम्मेदारी हरिदार जिले में दी गई है। सर्वेश पंवार को एसपी मुख्यालय व क्राइम देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है। धोडके चंद्रशेखर को पुलिस अधीक्षक यातयात व अपराध उधमसिंहनगर के पद पर तैनाती दी गई है। आपको बताते चलें कि इन पदों पर पहले आईपीएस अफसर सामान्य तौर पर तैनात नही होते थे।
आईपीएश अंशुमन अब एडीजी इंटेलिजेंस व सिक्योरिटी के पद पर तैनात किये गये है। विम्मी सचदेवा से पुलिस मार्डनाइजेशन का काम काज हटा लिया गया है अब वो कार्मिक पुलिस मुख्यालय में देखेंगी। आईपीएस केवल खुराना से एससीआरबी हटाते हुये पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। आईजी विमला गुंज्याल से टेलीकाम सीआईडी का कामकाज वापस लेते हुये उन्हे पुलिस मार्डनाइजेशन जैसा अहम चार्ज दिया गया है।आईपीएस रिदिम अग्रवाल को आईजी एसडीआरएफ का अलग से चार्ज दिया गया है रिदिम शासन में विशेष सचिव गृह के पद पर तैनात है। नीरू गर्ग को आईजी फायर के पद पर ही प्रमोट कर दिया गया है। आईजी केकेवीके से सुरक्षा का चार्ज वापस लेते हुये उन्हे टेलीकॉम दिया गया है। मुख्तार मोहसिन को भी आईजी ट्रैफिक के पद ही प्रोन्नत तैनाती दे दी गई है। नीलेश आनंद भरणें अपनी सीट बचा ले गये है वो आईजी कुमाऊँ बने रहेंगें ज्बकि डीआईजी गढवाल के पद पर करन सिंह नागनायल ही प्रमोट हुये है।
नारायण सिंह नपल्चायल आईजी सीआईडी के पद पर प्रमोट हो गये है। राजीव स्वरूप आईजी सुरक्षा का काम देखेंगें। जन्मेजय़ खंडूरी मौजूदा पद भार के साथ साथ विधुत विभाग में सतर्रकता के पद का कामकाज भी देखेंगें। योगेंद्र सिंह रावत से कारागार का चार्ज लेते हुये बाकी चार्ज यथावत रखे गये है। आईपीएस निवेदिता कुकरेती से सभी चार्ज लेते हुये उन्हे डीआईजी फायर सर्विस बनाया गया है। दलीप कुंवर राजधानी के एसएसपी से राजधानी के डीआईजी पद पर प्रमोट कर दिये गये है। ददनपाल पीएएसी से पीटीसी नरेंद्रनगर भेजे गये है। वेटिंग में चल रहे यशवंत सिंह को कारागार का कामकाज दे दिया गया है।