देहरादून राज्य में कोरोना के खिलाफ जारी जंग मे फ्रंट लाइन वॉरियर पुलिसकर्मी भी इससे अछूते नही रह पा रह है।हरिद्वार जिले में में जहां एसएसपी सहित अन्य पुलिस ऑफिसर और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं अब पीएससी चालीसवीं वाहिनी में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। यहां एक साथ बीस जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद पूरे कैंपस में हडकंप मच गया है 40वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी के मुताबिक एक टीम 18 सितंबर को दिल्ली से लौटी थी। सभी का कोविड टेस्ट कराया गया था। इस प्लाटून के 12 सिपाहियों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसके साथ 8 अन्य कोई भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। कुल 180 जवानों का टेस्ट कराया गया था। सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी परिसर में फिलहाल बाहरी लोगों की एंट्री पूरी तरह से बन्द है, केवल पीएसी से जुड़े लोग ही परिसर में आ जा सकते हैं। पीएसी के कमांडेंट जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी ने बताया कि 180 जवानों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। 20 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया है।