देहरादून राजधानी में कोरोनो संक्रमण के मद्देनजर व्यपारियो ने दो दिवसीय पूर्ण बन्दी की विधिवत तैयारी कर ली है। सीएम व डीएम से मुलाकात कर अहम निर्णय हुआ है आज दून उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियौं ने मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार से मुलाकात की एवम् दोपहर में जिलाधिकारी देहरादून से मुलाकात कर एक ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें 14 तारिक को हुई बैठक का संज्ञान लेते हुए को यह कहा कि हमारे शहर में कोरोना बहुत तेज़ी से पाँव पसार रहा है इसको रोकने के लिए कुछ कदम उठाए जाना अति आवश्यक है तथा व्यापारी भी आज की स्थति से बहुत चिन्तित है।
जिसके सम्बन्ध में व्यापार मंडल ने निम्न निर्णय किया है कि देहरादून के समस्त बाजारों को रविवार के साथ साथ शनिवार को भी (अगले तीन सप्ताह तक) पूर्ण बंद रखे जाएं एवम् बाजारों का समय प्रातः 9 बजे से शाम 7 बजे तक ही रखा जाए।
व्यापार मंडल ने यह भी आग्रह किया कि इन निर्णय का औचित्य तभी सार्थक हो पाएगा जब…
1) शनिवार और रविवार को पूर्ण बंदी लागू हो एवम् पूर्व की तरह आवागमन इत्यादि भी पूर्णतः बंद रहे।
2) दो दिन तक लगातार बाजारों को सनिटाइज किया जाए।
3) सभी आवश्यक सेवाएं (केमिस्ट छोड़कर) भी इन 3 सप्ताह (शनिवार और रविवार) में पूर्ण वर्जित रहे।
4) दूध इत्यादि की दुकानें भी सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही खुलें
प्रतिनिधि मंडल ने यह आशा जताई कि अगर इस प्रकार की व्यवस्था लागू की गई तो संक्रमण को फैलने से बचाव के साथ साथ त्योहारों के दिनों में और बेहतर कार्य किया जा सकेगा।
उद्योग व्यापार मण्डल के इस साहसिक कदम से मा0 मुख्यमंत्री जी एवं मा0 जिलाधिकारी महोदय जी ने व्यापारियौं की इस पहल की भूरि भूरि प्रशंसा की एवम् आश्वस्त किया कि जल्द ही इसपर विचार कर रणनीति तैयार की जाएगी।
आपको बताते चले कि व्यपारियो की राजधानी में तैयारी आने वाले तीन शनिवार को लेकर ही है। इसमे रविवार पूर्व की तरह साप्ताहिक बन्दी की तरह शामिल है।कोशिश संक्रमण रोकने फिर विधिवत बाजार खोलने की है
Ya sehirehaga