देहरादून राजधानी की एसओजी देहात व ऋषिकेश पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा, कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय से रुपये चोरी करके ले जाने वाले दो (02) अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 22,00,000/-( बाईस लाख रूपये ) नकद, व घटना में प्रयुक्त 02 गरम चादर, 01 हथोड़ी व एक सूत की रस्सी बरामद की गई है।
दिनांक 25 नवंबर 2021 को कोतवाली ऋषिकेश में *शिकायतकर्ता दीपक जुगलान पुत्र स्वर्गीय श्री सत्य प्रसाद जुगलान निवासी श्यामपुर ऋषिकेश*
के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार *मैसर्स एस.एस. कंस्ट्रक्शन कंपनी श्यामपुर के कार्यालय का शीशा व दरवाजा तोड़कर अलमारी के अंदर रखे ₹ 30,33,000/-रुपये अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिए गए है।
लाखों रुपए की चोरी की घटना के संबंध में *श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून* के द्वारा तत्काल मुकदमे के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर, शत प्रतिशत माल की बरामदगी हेतु आदेश दिए गए थे
*गठित पुलिस टीम द्वारा अनावरण हेतु किये गये प्रयास -**********************************1- *गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे घरों संस्थानों दुकानों आदि के 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।*2- *जनपद देहरादून में इस प्रकार की चोरी में संलिप्त जेल गए व जेल से बाहर आए 22 अभियुक्तों का सत्यापन कर जानकारी हासिल की गई।*3- *सीसीटीवी से प्राप्त फोटो एवं वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य जनपदों में प्रचार प्रसार किया गया।*4- *सीसीटीवी से प्राप्त फोटो एवं वीडियो को सादे वस्त्रों में गठित पुलिस टीम व मुखबिर तंत्र को देकर जानकारी हासिल की गई।* उच्च कोटि की पतारसी सुरागसी, सीसीटीवी के बारीकी निरीक्षण, अभियुक्तों का सत्यापन, व मुखबिर तंत्र की सहायता से *गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 29 नवंबर 2021 को उपरोक्त मुकदमे से संबंधित माल मुल्जिमान की तलाशी के दौरान मुखबिर की सूचना पर भट्टोवाला तिराहा, श्यामपुर ऋषिकेश के पास से दो अभियुक्तों को को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। जिनके कब्जे से मौके पर एक बैग में ₹ 22,00,000/- रुपये, 02 गरम चादर, 01 हथोड़ी व एक सूत की रस्सी बरामद हुई है।*
*नाम पता अभियुक्त -*********************1- *दिनेश रावत पुत्र सत्यपाल सिंह रावत निवासी ग्राम हटनाली बनगांव, पो0ओ0 बनगांव, पटवारी क्षेत्र बनगांव, पट्टी दसगी, तहसील चिन्यालीसौड़ जिला उत्तरकाशी
उम्र 24 वर्ष2- *पंकज पंवार पुत्र शरद सिंह पंवार निवासी ग्राम इन्द्रा टिपरी, पो0ओ0 टिपरी, पट्टी बिष्ट, थाना धरांसू, तहसील चिन्यालीसौड़ जिला उत्तरकाशी, उम्र 21
*बरामदगी विवरण -*********************1- *₹ 22,00,000/- रुपये नकद*2- *02 गरम चादर*3- *01 हथोड़ी* व4- *एक सूत की रस्सी*
**पुलिस टीम कोतवाली ऋषिकेश -********************************1- रवि सैनी (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश)2- डी0पी0 काला (वरिष्ठ उप निरीक्षक ऋषिकेश)3- उप नि० राम नरेश शर्मा (चौकी प्रभारी श्यामपुर)4- उप नि० जगदंबा प्रसाद4- आरक्षी सचिन सैनी5- आरक्षी संदीप छाबड़ी6- आरक्षी अनित कुमार