सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से मिली 15 मेट्रिक टन ऑक्सीजन।

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी दून में ऑक्सीजन के होने वाले बड़े संकट को विद्यायक रायपुर उमेश शर्मा व राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी की पहल से टालने के साथ ही मरीजों की जान पर आए खतरा टल गया है।राजधानी के रायपुर से विद्यायक उमेश शर्मा काऊ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये बताया कि डीएम से देर शाम हुई वार्ता में पता चला कि राजधानी में ऑक्सीजन कि जबरदस्त किल्लत हो गई है।तत्काल 15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है।विद्यायक ने सांसद अनिल बलूनी से इस विषय मे वार्ता की।अनिल बलूनी ने केंद्रीय मंत्री अनिल गोयल से वार्ता करते हुए ऑक्सीजन आपूर्ति के निर्देश जारी करा दिए।विधायक काऊ ने सांसद अनिल बलूनी व केंद्रीय मंत्री का आभार जताया है