अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ प्राधिकरण की कार्रवाई, किरसाली चालंग में 120 बीघा में अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त
-उपाध्यक्ष एवं सचिव महोदय ने अवैध निर्माणों पर निरंतर कार्रवाई के दिए हुए हैं निर्देश
अवैध निर्माणों को लेकर प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री वंशीधर तिवारी ने कड़ा रुख अपनाया हुआ है। इसी कड़ी में आज एमडीडीए की टीम ने किरसाली चालंग में 120 बीघा अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करा दिया।
विपक्षी श्री रमेश बहल एवं संजय दुबे के द्वारा किरसाली, चालंग में लगभग 120 बीघा भूमि में अवैध प्लॉटिंग करते हुए समतलीकरण के साथ ही मार्ग विकास व रिटेनिंग दीवार का निर्माण कर लिया गया था।
प्राधिकरण के संयुक्त सचिव ने प्रकरण की गंभीरता के मद्देनजर ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए थे। उक्त को विगत 17 अगस्त को ही ध्वस्त किया जाना था परंतु सार्वजनिक अवकाश होने के कारण यह कार्रवाई संभव नहीं हो पाए। उक्त आदेशों के क्रम में आज इस अवैध प्लॉटिंग को पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्त करा दिया गया। टीम में सहायक अभियंता शैलेंद्र सिंह रावत, अवर अभियंता सुरेंद्र चौहान एवं सुपरवाइजर मान सिंह शामिल रहे।