देहरादून राजधानी के वार्ड सँख्या 96 के निवासी एक वर्षों पुराने मार्ग को एकाएक बमद किये जाने से परेशान है। मौके पर पुलिस भी तैनात कर मार्ग बन्द करने की कोशिश में पुलिस की मौके पर मौजूदगी को लेकर भी सवाल उठाए गए है।डिफेंस कॉलोनी नवादा मार्ग प्रकरण में डीएम ने जांच के आदेश दिए है
दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि
महोदय, महोदय निवेदन है कि प्राचीगण नगर निगम वार्ड सं0 96 नवादा के वार्डवासी है डिफेन्स है, उक्त सार्वजनिक रास्ते को हम वार्डवासीगण पिछले लगभग 100 वर्षों से उपयोग व उपभोग करते चले आ रहे हैं तथा हम वार्डवासियों के बच्चे डिफेन्स कालोनी में स्थित डी०ए०वी० पब्लिक हैं तथा हम वार्डवासियों का बचत खाता डिफेन्स कालोनी में स्थित भारतीय स्कूल में अध्ययनरत स्टेट बैंक में है तथा इसी सार्वजनिक रास्ते से हम वार्डवासी, डिफेन्स कालोनी में स्थित बैंक, स्कूल, पोस्ट ऑफिस का निरन्तर उपयोग व उपभोग करते चले आ रहे हैं।
उक्त सार्वजनिक रास्ते को उपरोक्त सैनिक सहकारी आवास समिति के सदस्यों द्वारा गेट लगाकर बन्द किये जाने से हम समस्त वार्डवासियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है और भविष्य में और अधिक कठिनाईयां उत्पन्न हो सकती है तथा उक्त सार्वजनिक रास्ते का पक्का निर्माण शुरू से ही विधायक निधि द्वारा होता चला आया है तथा अन्तिम बार वर्ष 2015-16 में माननीय विधायक श्री हीरा सिंह बिष्ट द्वारा अपनी विधायक निधि द्वारा उपरोक्त रास्ते का पक्का निर्माण करवाया गया था।
अतः महोदय से प्रार्थना है कि सैनिक सहकारी आवास समिति के सदस्यों द्वारा उपरोक्त सार्वजनिक रास्ते को गेट लगाकर बन्द कर देने से हम वार्डवासियों को काफी कठिनाईया हो रही है इसलिये उपरोक्त सैनिक सहकारी आवास समिति के सदस्यों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये, उत्त सार्वजनिक सड़क से गेट हटवाने व पूर्व की भांति बहाल करवाने की कृपा करें।