पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय के निर्देशानुसार श्री हरबंस सिंह अपर पुलिस अधीक्षक महोदय हल्द्वानी* , नैनीताल के आदेशों-निर्देशों के अनुपालन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रामनगर , नैनीताल के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक महोदय कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में अवैध शराब /नशीले पदार्थों की बिक्री /तस्करी की रोकथाम हेतु रामनगर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है ।
इसी क्रम में दिनांक 08.02.22 को पुलिस टीम छोई पड़ाव हल्द्वानी मार्ग पर चैकिंग कर रही थी , चैकिंग के दौरान एक काले रंग की एल्टो कार नं0 UK19A-1475 आती दिखायी दी , उक्त वाहन पुलिस टीम को चैकिंग करता देखकर गाड़ी मोड़कर वापिस जाने का प्रयास करने लगा , शक होने पर पुलिस टीम ने तत्काल ही घेरकर उक्त वाहन को मौके पर ही पकड़ लिया । वाहन में चालक सीट पर भूपेन्द्र मेहरा उर्फ मोनू उपरोक्त बैठा था तथा चालक के बगल वाली सीट पर राजन नाथ उपरोक्त बैठा था । वाहन की तलाशी में वाहन के डैस्क बोर्ड से एक सफेद पन्नी में भुरे रंग का पदार्थ बरामद हुआ जिसकी तस्दीक सभी कर्मचारीगणों द्वारा स्मैक के रुप में की गयी
। अभियुक्तगणों से इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक रखने के पूछा गया तो अभियुक्त भूपेन्द्र मेहरा द्वारा बताया गया कि वर्ष 2021 में मै कोतवाली रामनगर से गांजे के एक मामले में नैनीताल जेल में बन्द था तब जेल में मेरी मुलाकात संतोष गोस्वामी पुत्र रामनाथ गोस्वामी निवासी बल्लभगढ फरीदाबाद हरियाणा से हुयी वो भी इसी थाने से सितम्बर 2021 में 17 ग्राम स्मैक के मामले में जेल में बन्द था । हमारी मुलाकात होने के उपरान्त सन्तोष गोस्वामी ने बताया कि तू गांजा का काम छोड स्मैक का काम कर मै तुझे दिल्ली से स्मैक 800 ग्राम दिलवा दुंगा तू उसे उत्तराखण्ड में 2000 रुपये प्रति ग्राम में आराम से बेच लेगा । जनवरी में संतोष गोस्वामी की जेल से जमानत हो गयी । गांजे वाले केस में मेरी जमानत होने के बाद मैने फोन से सन्तोष गोस्वामी से सम्पर्क किया । दो दिन पहले सन्तोष गोस्वामी हरियाणा से माल लेकर आया मैने उसे 80000 रुपये देकर 100 ग्राम से ज्यादा स्मैक ले ली ,इनमें रुपयों में से आधे मैने तथा आधे राजन नाथ उपरोक्त ने दिये थे , इसी स्मैक को आज में बेचने जा रहा था तो आपने पकड़ लिया ।
रामनगर से मु0 FIR NO 536/21 धारा 8/21/29/60 NDPS ACT में जेल जा चुका है और जनवरी में ही जमानत पर छुटा है तथा अभियुक्त भूपेन्द्र मेहरा उपरोक्त FIR NO 617/21 धारा 8/20 NDPS ACT में नबम्बर जेल गया था और दिनांक 29.01.22 को ही जमानत पर छुटा था । दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है । *पुलिस टीम:-* 1- SHO श्री अरुण कुमार सैनी , 2- SSI श्री प्रेमराम विश्वकर्मा , 3- SI श्री बी सी मासीवाल , 4- कानि0 गगन भण्डारी , 5- कानि0 हेमन्त सिंह , 6- कानि0 रविन्द्र कुमार , 7- कानि0 संजय सिंह , 8- कानि0 एजाज अहमद
पुलिस टीम को ईनाम श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500/- रू0 देने की घोषणा की गयी है ।*
*