राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर हुए हमले से आप पार्टी नाराज।

ख़बर शेयर करें

देहरादून आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह पर हाथरस में हुई स्याही फेंकने की घटना पर आम आदमी पार्टी ने कडी नाराजगी व्यक्त की है2। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने एक बयान जारी कर हाथरस में हुए मनीषा के साथ बलात्कार में पीड़ित परिवार से मिलने गए राज्यसभा सांसद श्री संजय सिंह पर स्याही फेंके जाने पर योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने अपना घिनौना चेहरा दुनिया को दिखा दिया है पहले तो जिस प्रकार पीड़ित परिवार से मीडिया एवं अन्य लोगों को दूर रखा गया और शासन प्रशासन के साथ मिलकर जोर जबरदस्ती से लोकतंत्र की हत्या की साथ ही आज राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर स्याही फिकवाकर अपनी तानाशाही होने का प्रमाण दिया है उन्होंने कहा कि बीजेपी जितना आम आदमी पार्टी को टारगेट करेगी जनता उतना ही प्यार आम आदमी पार्टी को देगी । उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा गया कि हड़बड़ाहट में वह इतनी हल्की हरकतें कर रहे हैं उन्होंने कहा जब योगी सरकार के तंत्र पर हमला हुआ था तो किस प्रकार योगी सरकार ने गाड़ी पलटा दी थी अब ऐसा क्यों नहीं किया जा रहा उन्होंने कहा सत्ता में आने से पूर्व योगी सरकार ने नारा दिया था “बहुत हुआ नारी पर अत्याचार अबकी बार योगी सरकार” कहाँ है वह सरकार जो नारी पर सुरक्षा की जगह बलात्कारियों को संरक्षण दे रही है उन्होंने स्याही फेंकी जाने की घटना को लोकतंत्र की हत्या बताया।