देहरादून कोरोना काल में फ्रंट लाइन कोरोन वारियर चिकित्सको ने आंदोलन शुरु कर दिया है। आज एक सितंबर से चिकित्सको ने काली पटटी बांधकर काम करना शुरु कर दिया है। सात सितंबर तक काली पट्टी बांधने के बाद वो अगला निर्णय लेने की तैयारी में है। इसमें सामूहिक निर्णय तक का फैसला हो सकता है।चिकित्सकों की प्रमुख मांगे चिकित्सकों को प्रोत्साहन राशि, जोखिम भत्ता देने के साथ ही। जसपुर विधायक आदेश चौहान द्वारा कंटेनमेंट जोन को लेकर प्रभारी चिकित्साधिकारी से की गई अभद्रता से भी नाराजगी है। संगठन की मांग है कि पूर्व में तय हो चुके चिकित्सकों को पूरा वेतन देने के निर्णय का पालन कराया जाए। चिकित्सालयों में प्रशासनिक हस्तक्षेप पर विरोध जताते हुए कहा कि जिलाधिकारी तहसीलदार, पटवारी आदि को नामित कर अस्पतालों के निरीक्षण को भेज रहे हैं। जिससे चिकित्सकों की गरिमा व सम्मान को ठेस पहुंची है।