एसएसपी देहरादून के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रो में आयोजित की गई पुलिस की चौपाल
नशे के विरुद्ध अभियान में आम जनमानस के साथ-साथ छात्र- छात्राओं की सहभागिता भी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न स्कूल/ कॉलेजों/ संस्थानों व कस्बों में लगी पुलिस की चौपाल
नशे के विरुद्ध जागरूकता और सबको साथ लेकर चलना उद्देश्य है पुलिस की चौपाल का: एसएसपी देहरादून
*पुलिस की चौपाल*
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड कि “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” की परिकल्पना को सार्थक करने के उद्देश्य से एसएसपी देहरादून के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में लगातार पुलिस की चौपाल का आयोजन किया जा रहा है, चौपाल के दौरान पुलिस द्वारा आमजन मानस में नशे के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उक्त अभियान में उनकी अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उन्हें प्रेरित किया जा रहा है। नशे के विरुद्ध इस अभियान में आम जनमानस के साथ-साथ स्कूल/ संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं तथा युवा वर्ग की सहभागिता भी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज जनपद देहरादून के विभिन्न थाना क्षेत्रो में स्कूल/ संस्थानों व छोटे- छोटे कस्बों में भी पुलिस की चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के दौरान पुलिस द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं व आम जनमानस से नशे के विरुद्ध अभियान में अपना योगदान देते हुए अपने आसपास के लोगों व अपने साथियों को नशे के दुष्प्रभावो के संबंध में अवगत कराने तथा अपने जीवन में किसी भी प्रकार का नशा न अपनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही स्कूल- कॉलेज अथवा उनके घरों के आसपास यदि कोई व्यक्ति मादक पदार्थों की तस्करी अथवा किसी अन्य गलत गतिविधि में लिप्त हो तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु अवगत कराया गया। पुलिस द्वारा उन्हें पूर्ण रूप से आश्वस्त किया गया की इस प्रकार की किसी भी सूचना पर उनका नाम पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस की चौपाल के दौरान छात्र-छात्राओं व उपस्थित जनमानस के बीच एक अलग सा उत्साह देखने को मिला तथा उनके द्वारा समाज मे फैली इस बुराई को जड़ से खत्म करने में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।